Update 30
“अभी तुम्हे सम्हाल कर रहना चाहिए, मोना के कदम इतने बहक रहे है और तुम हो की बात को बिल्कुल ही मजाक में ले रहे हो ..”
“क्या बहक रही है वो ,”
“वो अब्दुल के साथ घूम रही है ,कभी भी उसके साथ चले जाती है और ..”
“और ..”
“और कुछ नही ,तुम थोड़ा तो लगाम लगाओ यार ..”
“इतना तो तुम्हारे साथ भी करती थी तो क्या तुम्हारे साथ भी वो गलत थी ..”
“हम दोस्त है ..”
“वो भी तो दोस्त ही है ..”
“लेकिन फिर भी ..”
“तू कहना क्या चाहता है बे ..”
राज की बात से मेरा दिमाग पक गया था ,
“कुछ नही वो ..”
“वो क्या साफ साफ बोल दे मुझसे फटती है क्या ,या मोना से फटती है जो मुझसे बात करने चला आया है ..”
राज(मोना का कलीग ) थोड़ा बेचैन दिखा ..मुझे पता था की ये भी मेरे बीवी के आशिकों में एक है ..और मोना को लाइन मारने की भरपूर कोशिस में लगा हुआ रहता है लेकिन जब लोग असफल हो जाते है तो उनकी सफल लोगो से जलने लगती है और इस समय इस खेल में अब्दुल ने राज को पछाड़ दिया था ,मोना अब्दुल के साथ ही ना की राज के साथ ,राज की इतनी जली की वो मेरे ऑफिस तक पहुच चुका था …
“ऐसा नही है ..”
“तो प्रॉब्लम क्या है की तू इतना बताने के लिए मेरे ऑफिस तक आ गया है ,ऐसी क्या दोस्ती है तेरे और मोना के बीच और हम तो बस उस पार्टी में ही मिले थे उसके बाद से तो आज तक हम मिले नही फिर भी तू मेरे पास आ गया आखिर राज क्या है राज जी …”
उसे अपनी गलती का अहसास हो चुका था,वो बिना किसी तैयारी के ही मेरे पास आ गया था ,और मेरे चहरे का गुस्सा भी उससे छिपा नही था ..
“कुछ नही बस दोस्ती के नाते बता रहा हु ..”
“तेरी दोस्ती मोना से है ना की मुझसे “
“मोना को समझने की कोशिस की लेकिन वो संमझती नही ,”
मेरे होठो में एक व्यंगात्मक सी मुस्कान आ गई ..
“मुझे लगा की तुम्हे बता दु,लेकिन तुम भी कुछ नही सुनना चाहते खैर ओके बाय ..”
“रुक…मोना के खिलाफ मेरे कान भरने से पहले ये याद रखना की मैं उसे तुझसे ज्यादा जानता हु और उसपर भरोसा करता हु समझ गया …”
उसने बस मुझे एक नजर देखा और तुरंत ही बाहर चला गया ..